Thursday, October 2, 2008

01st Oct. 2008 : NEWSPAPER REPORTS

Patrika

आरक्षण के लिए गुर्जर प्रतिनिधियों करेंगे पैदल मार्च

जयपुर। राज्य में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोडी सिंह बैंसला की अगुवाई ...

 

चामुण्डा मंदिर त्रासदी पर राजकीय शोक

जयपुर। जोधपुर के मेहरानगढ स्थित चामुण्डा माता मंदिर त्रासदी के दिवंगतों की स्मृति में आज ...

 

आईजी ने देखी शिला माता मंदिर की चौकसी

जयपुर। जोधपुर के चामुंडा माता मंदिर में हुए हादसे के बाद राज्य के सभी प्रमुख मंदिरों की व्...

Bhaskar News

चामुंडा मंदिर हादसा : हांफी राहें, टूटा दम

एक पल में कई गोद सूनी हो गईं। जयकारों के बीच 'मां-मां' की पुकारें गूंजने लगीं।

देव शयन के कारण बंद पड़े सावों और फिर कनागतों के कारण बाजार से गायब हुई रौनक मंगलवार को नवरात्र शुरू होने के साथ लौटने को तैयार है।

नशे के सौदागर गिरफ्तार

पुलिस की स्पेशल टीम ने तोपदड़ा इलाके में नशीले पदार्थ की सौदेबाजी करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

खजाने पर बैठकर मांग रहे इमदाद

लगातार आर्थिक तंगी का रोना रो रहे नगर निगम के आंसू घड़ियाली साबित होने वाले हैं।

बीकानेर पॉलीटेक्निक कॉलेज में फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। जिसमें सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र की रैगिंग की।

तो क्या सांसद को रास्ता दिलाने के कारण मची भगदड़

दुर्ग में मची भगदड़ के लिए कुछ प्रत्यक्षदर्शी सांसद जसवंतसिंह को वीआईपी की हैसियत से दर्शन करवानेका नतीजा बता रहे हैं।

निधि का कहना था कि सुबह 7 बजे टीवी पर खबर देखने के बाद मम्मी को लेकर यहां भाई की तलाश रहीं हूं, लेकिन वो कहीं नजर नहीं आ रहा।

इंटरनेट पर नौकरी के बहाने ठगी

पुलिस ने गाजियाबाद निवासी एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो इंटरनेट के जरिए नौकरी का झांसा देकर ठगी करता था।

अनंत चतुर्दशी पर हर साल निकलने वाला जुलूस गुमानपुरा के मल्टीपरपज स्कूल मैदान से रविवार को शुरू होगा।

उदयपुर का पुराना रेलवे स्टेशन लेगा नया रूप

उदयपुर का पुराने रेलवे स्टेशन (राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन) की पहचान अब मॉडल स्टेशन के रूप में बनने वाली है।

विदेशों से आने वाले चेक गायब कर लाखों रुपए हड़पने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

मारवाड़ियों ने गोद लिए बिहार के 30 गांव

प्रवासी मारवाड़ियों ने कोसी के कहर से बर्बाद हुए बिहार के तीस गांवों को गोद लेकर पुनर्वास का संकल्प लिया है।

कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला ने गुर्जरों को सामने आ रहे चुनाव के लिए सावधान करते हुए कहा कि बिकना मत और बहकना मत।

Comments :

0 comments to “01st Oct. 2008 : NEWSPAPER REPORTS”

Post a Comment

Blog Archive

Followers

 

Copyright © 2009 by आज.com