राज्य कर्मचारियों के बोनस पर असमंजस
सरकार ने अब तक बोनस देने की घोषणा नहीं की है और अब आचार संहिता लगने से चुनाव आयोग की अनुमति की जरूरत होगी।
चेन्नई, बैंगलूर, पुणे आदि कुछ शहरों की संस्थानों ने पीएचडी धारकों को डिग्री नहीं होने की वजह से डॉक्टरेट मानने से किया इन्कार।
रिश्तेदार वृद्धा को लूटकर उसकी हत्या कर देने के दोषी युवक को फास्ट ट्रेक कोर्ट ने उम्रकैद व जुर्माने की सजा दी है।
समाज कंटकों पर लगाम कसने के लिए लागू कानून पासा में गंज इलाके का हिस्ट्रीशीटर हरि लंगड़ा फंस गया है।
सुजानगढ़ तहसील के पर्वतसर गांव के पास हुए हादसे में गांव के छह घरों के चिराग बुझ गए।
प्रदेश में करीब पंद्रह सौ प्रबोधकों को नियुक्तियों का इंतजार है। सरकार इनके संबंध में अब तक कोई फैसला नहीं ले सकी है।
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी बुधवार को चामुंडा मंदिर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जोधपुर पहुंचे।
मंदिर हादसे की गृहमंत्री गुलाब चंद और जसवंत सिंह द्वारा नैतिक जिम्मेदारी लेने से मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट चर्चा में आ गया है।
कोटा में 80 लाख के जेवरात लूटे
शहर के पॉश इलाके इंद्रविहार से बाइक सवार तीन लुटेरे एक सर्राफा दंपती से सरेराह 80 लाख रुपए के जेवरात लूट ले गए।
गणिनी आर्यिका विशुद्धमती माताजी के सानिध्य में गुरुवार को यहां आठ बाल ब्रम्हचारिणी दीदियों ने 'आर्यिका' की दीक्षा ग्रहण की।
रावण दहन से पहले होता है मुंडन
दशहरे पर दशानन के दहन से पूर्व सिंधी समुदाय में बच्चों के मुंडन संस्कार की परंपरा है।
देश में अपनी सेवाएं देने के लिए पैथालॉजिस्ट डॉ. सिंह ने विदेशी अस्पताल से मिला 90 लाख का पैकेज ठुकरा दिया।
मारवाड़ियों ने गोद लिए बिहार के 30 गांव
प्रवासी मारवाड़ियों ने कोसी के कहर से बर्बाद हुए बिहार के तीस गांवों को गोद लेकर पुनर्वास का संकल्प लिया है।
कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला ने गुर्जरों को सामने आ रहे चुनाव के लिए सावधान करते हुए कहा कि बिकना मत और बहकना मत।
Comments :
0 comments to “Bhaskar NEWS : Rajasthan”
Post a Comment